मज़ार-ए-शरीफ़ में आत्मघाती हमला, दो मरे

अमरीकी सैनिक

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

फ़ाइल फ़ोटो

अफ़गानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ शहर में जर्मन वाणिज्य दूतावास में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे ट्रक से दूतावास की इमारत में टक्कर मार दी.

वहां ब्लास्ट के बाद गोलियों की आवाज़ें भी सुनाई दीं.

एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि हमले में 80 लोग घायल हुए हैं.

तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

तालिबान के मुताबिक़ इस महीने की शुरुआत में कुंदूज़ में गठबंधन सेनाओं ने जो हमला किया था उसका बदला लेने के लिए उसने ये हमला किया.

उस हमले में कथित तौर पर कई नागरिक भी मारे गए थे.

मज़ार-ए-शरीफ़, अफ़गानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और यह उज़्बेकिस्तान की सीमा के पास है.

शहर के बाहर नैटो का एक कैंप हैं जिसकी कमान जर्मनी के हाथों में है.

नैटो के एक प्रवक्ता के अनुसार गठबंधन सेना इस घटना की जांच कर रही हैं.

मज़ार-ए-शरीफ़ पहले भी तालिबान के निशाने पर रहा है.