कुछ खिंची-खिंची सी मुलाक़ात

इमेज स्रोत, Reuters
ऐसा लगता है जैसे कह रहे हों कि अगर मैं इसकी तरफ़ नहीं देखूंगा तो ये चला जाएगा...
जब डोनल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा से मुलक़ात तो दोनों के बीच जो असहजता है वो साफ़ ज़ाहिर थी.
ट्रंप ने ओबामा को अमरीका का सबसे ख़राब राष्ट्रपति कहा था. तो ओबामा ने कहा था कि ट्रंप राष्ट्रपति के पद के लायक़ नहीं हैं.
दोनों की मुलक़ात लगभग घंटे भर चली. और ओबामा ने कहा कि सबको नए राष्ट्रपति को सहयोग देना चाहिए.
इस बीच ट्ंप के ख़िलाफ़ अमरीका में दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा.
इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप शायद उन बातों को याद कर रहे हैं जो ओबाम ने उनके बारे में कहा था
इमेज स्रोत, EPA
इमेज स्रोत, AFP
अब देख पाना भी मुश्किल हो रहा है
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज स्रोत, EPA
दोनों में थोड़ा हंसी मज़ाक़ भी हुआ
इमेज स्रोत, White House
मेलानिया ट्रंप और मिशेल ओबामा