अफ़गानिस्तान में अमरीकी एयरबेस पर हमला

इमेज स्रोत, AFP
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली.
अफ़गानिस्तान के बग़राम वायुसैनिक अड्डे में हुए बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत और 15 घायल हुए हैं.
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह हुए इस हमले में मारे गए चारों लोग अमरीकी नागरिक हैं.
पेंटागन के मुताबिक़ मारे गए चार लोगों में से दो अमरीकी सैनिक हैं और दो अमरीकी कांट्रेक्टर हैं. इस हमले में 16 अमरीकी और पोलैंड का एक सैनिक घायल हुए हैं.
अफ़ग़ान अधिकारियों के मुताबिक़ हमलावर मजदूर बनकर सैन्य अड्डे में दाखिल हुआ था. बग़राम एयरबेस को अफ़ग़ानिस्तान के सबसे सुरक्षित इलाक़ों में माना जाता है.
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
बगराम एयरबेस देश में अमरीकी का सबसे बड़ा सैन्य हवाई ठिकाना माना जाता है.
स्थानीय गवर्नर हाजी शूकोर ने बीबीसी को बताया कि हमले में मरे और घायल लोग किस देश के नागरिक हैं, अभी इसका पता नहीं चला है.
अफ़गानिस्तान में अमरीकी सैन्य कमांडर जनरल जॉन डब्ल्यू निकोलसन ने एक बयान में कहा है, ''हमले में घायल लोगों के परिजनों और दोस्तों को मैं ये आश्वासन देना चाहता हूं कि उन्हें हर संभव बेहतर सेवा मिल रही है. हम उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं."
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट तब हुआ जब वहां 'अमरीका वेटरन डे' मनाया जा रहा था. मौक़े पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बम हमला आत्मघाती था. तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.