न्यूज़ीलैंड में भूकंप के झटके, 2 की मौत

इमेज स्रोत, FRESH CHOICE NELSON CITY
न्यूज़ीलैंड के द्क्षिणी द्वीप में 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के झटकों के असर से दो लोगों को मौत हो गई है.
प्रधानमंत्री जॉन की ने कहा है कि अभी इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.
इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक़ भूकंप के झटके मध्यरात्रि के क़रीब महसूस हुए. इसका केंद्र क्राइस्टचर्च से क़रीब 95 किलोमीटर दूर था.
भूकंप के झटकों के क़रीब दो घंटे बाद सुनामी लहरें उठीं. अधिकारियों ने लोगों से ऊंचे इलाक़ों में जाने को कहा है.
वेदरवाच. को. एनजेड के मुताबिक़ क्राइस्टचर्च से क़रीब 181 किलोमीटर दूर स्थित काइकूरा में क़रीब 2.5 मीटर यानी 8 फुट से ऊंची लहरें उठीं.
माना जा रहा है कि भूकंप से जो क्षेत्र सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं, उनमें काइकूरा भी है.
भूकंप के बाद सिविल डिफेंस मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि पूर्वी तट पर पांच मीटर ऊंची सुनामी लहरें टकरा सकती हैं.
लेकिन स्थानीय समय के मुताबिक़ 5.30 बजे जो चेतावनी जारी की गई उनमें बताया गया कि कुछ इलाक़ों में क़रीब 3 मीटर ऊंचाई वाली सुनामी लहरें उठ सकती हैं.
भूकंप के केंद्र के क़रीब वाले इलाक़ों में हेलिकॉप्टरों के ज़रिए दवाएं और राहतकर्मियों को भेजा गया है.
इमेज स्रोत, AFP
2011 में क्राइस्टचर्च में आए शक्तिशाली भूकंप में 185 लोग मारे गए थे और शहर उस समय हुई बर्बादी से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है.
उस भूकंप में शहर का सिटी सेंटर पूरी तरह तबाह हो गया था.
इमेज स्रोत, EPA
हेराल्ड अख़बार के मुताबिक़ भूकंप के झटके वेलिंगटन में भी महसूस किए गए.
इमेज स्रोत, Richard Bicknell
यहां साइरन की आवाज़ें सुनी गईं और लोग सड़कों पर निकल आए.
सितंबर में उत्तरी द्वीप में गिस्बोर्न से 169 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)