न्यूज़ीलैंड में भूकंप और सुनामी की चेतावनी

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी द्वीप में 6.1 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया है.
इसके पहले यहां आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई. भूकंप का दूसरा झटका पौने दो बजे (00:45 जीएमटी) पर आया. इसका केंद्र क्राइस्टचर्च के उत्तर-पूर्व में ज़मीन के 10 किमी नीचे था.
इमेज स्रोत, AP
इसके पहले आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी. अधिकारी पूर्वी तट पर लोगों बचाने और सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं.
भूकंप की वजह से इलाक़े में बीजली कटौती और पानी का आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इमेज स्रोत, Reuters
भूकंप के पहले झटकों के बाद समुद्र में दो मीटर तक ऊंची लहरें उठीं. हालांकि अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी कुछ देर बाद ही हटा लिया.
न्यूज़ीलैंड की स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ में राहत और बचावकर्मियों ने कायकूरा कस्बे में 100 साल की एक बुजुर्ग महिला और बहू को उनके घर से सुरक्षित बाहर निकाला. उनका घर पहले भूकंप में तबाह हो गया था. इस हादसे में बुजुर्ग के बेटे की मौत हो गई.
इमेज स्रोत, Reuters
ख़बरों के मुताबिक़ कायकूरा में एक महिला की मौत हो गई.
कायकूरा पर्यटकों में एक लोकप्रिय जगह है. भूस्खलन की वजह से इस कस्बे की मुख्य सड़क बंद हो गई. इससे टेलीफ़ोन सेवाएं, पानी और बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है.
इमेज स्रोत, AFP
राहत और बचावकर्मी लोगों हेलिकॉप्टर से बाहर निकाल रहे हैं.
प्रधानमंत्री जॉन ने सोमवार को प्रभावित इलाक़ों का हेलिकॉप्टर से दौरा किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हताहतों की संख्या कम रहेगी.
न्यूज़ीलैंड में भूकंप आते रहते हैं. क्राइस्टचर्च में 2011 में आए शक्तिशाली भूकंप में 185 लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप से शहर बुरी तरह बर्बाद हो गया था, जो अभी भी उस तबाही से उबरने की कोशिश कर रहा है.