प्रचार से जुड़े नेता ट्रंप की टीम में

इमेज स्रोत, AFP
राइन्स प्रीबस को डोनल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार और रिपब्लिकन पार्टी के बीच सेतु के तौर पर देखा जाता है.
अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और दक्षिणपंथी मीडिया प्रमुख को अपनी टीम में अहम भूमिका सौंपी है.
ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन राइन्स प्रीबस को चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ चुना है. वो कांग्रेस और सरकार के बीच एक कड़ी का काम करेंगे.
वहीं ब्रेइबार्ट न्यूज़ नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष रहे स्टीफ़न बैनन को ट्रंप ने अपना प्रमुख रणनीतिकार चुना है.
बयान में कहा गया है कि उच्च योग्यता वाले प्रीबस और बैनन ने ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर अच्छा काम किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
स्टीफ़न बैनन ने ब्रेइबार्ट न्यूज़ नेटवर्क से इस्तीफ़ा देकर डोनल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी.
पूर्व नौसेना अधिकारी 62 वर्षीय बैनन ने कथित तौर पर सत्ता विरोधी एजेंडे वाली एक उग्र दक्षिणपंथी वेबसाइट से इस्तीफ़ा देकर ट्रंप के प्रचार अभियान की कमान संभाली थी.
विश्लेषक इस वेबसाइट पर विदेशी लोगों और महिलाओं के प्रति नफ़रत भरा रवैया रखने का आरोप लगाते हैं.
प्रीबस ने कहा, "मैं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे उनकी और देश की सेवा का मौका दिया, हम सबके लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था बनाने , सुरक्षित सीमा, ओबामाकेयर को ख़त्म कर नया कानून लाने और कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए काम करेंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)