इराक़ में बम धमाके, कम से कम नौ मरे

फलूजा में इराक की सरकारी सेना

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

फाइल चित्र

इराक़ के शहर फ़लूजा में हुए दो बम धमाकों में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

इन हमलों में 25 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

हमलावरों ने शहर के बीचोंबीच दो सुरक्षा चौकियों पर सैनिकों को निशाना बनाया.

जून में सरकारी सुरक्षाबलों ने फ़लूजा पर अधिकार हासिल किया था. इसके पहले वहां इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का कब्ज़ा था. इस्लामिक स्टेट के बाहर होने के बाद से ये फ़लूजा पर पहला हमला है.

धमाकों के बाद स्थानीय प्रशासन ने इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)