इराक़: शादी में बम धमाका, 17 की मौत

बग़दाद में एक शादी समारोह में हुआ आत्मघाती कार बम धमाका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

[फ़ाइल फ़ोटो]

इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि एक शादी के दौरान आत्मघाती हमलावर के बम धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.

बम धमाका बग़दाद के पश्चिम में अमेरियात फलूजा शहर में एक शादी समारोह के दौरान हुआ. इस समारोह में कथित इस्लामिक स्टेट समूह का विरोध करने वाले कई स्थानीय अधिकारी शामिल हुए थे.

इस्लामिक स्टेट ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है और कहा है कि हमले में मरने वालों की संख्या अधिक है.

इस्लामिक स्टेट ने अपनी विज्ञप्ति में शादी का कोई ज़िक्र नहीं किया है.

इस शिया बहुल इलाके से कई युवा इस्लामिक स्टेट से लड़ाई लड़ रहे है और ये एक कबायली मिलिशिया में शामिल हुए थे.

देश में पूर्व की तरफ इस्लामिक स्टेट पर काफी दबाव बना हुआ है जहां सरकारी बलों ने आईएस के लड़ाकों को मूसल के बाहर खदेड़ने के लिए मुहिम चलाई हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)