फ्रांस में चुनावी दौड़
फ्रांस में चुनावी दौड़
मरीन ली पेन - फ्रांस की दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट की नेता हैं. और विश्लेषक मान रहे हैं कि अगले साल राष्ट्रपति चुनाव में उनके जीत हासिल करने की प्रबल संभावनाएं हैं. मैनुएल वाल्स ने कहा है कि डोनल्ड ट्रंप की जीत ने उनके अभियान में जोश भर दिया है और उन्होंने चेतावनी दी है कि फ्रांस की पार्टियां इस खतरे को अनदेखा कर रही हैं. तो क्या फ़्रांस अब धुर दक्षिणपंथी सियासत की ओर रुख़ कर रहा है?