30 डॉलर में देना पड़ा 2,500 का लैपटॉप

इमेज स्रोत, AP
मेक्सिको में अधिकारियों ने कंप्यूटर कंपनी डेल को आदेश दिया है कि वो अपने विज्ञापन में दिए उस सौदे को पूरा करे जो उन्होंने ग़लती से ऑनलाइन पब्लिश कर दिया था.
इस विज्ञापन के अनुसार कंपनी ने कहा था उसके बढ़िया लैपटॉप लगभग 30 डॉलर में खरीदे जा सकते हैं.
जब इस अमरीकी कंपनी को अपनी ग़लती का एहसास हुआ तो उन्होंने इस विज्ञापन को वापिस ले लिया और बदले में पैसा वापिस करने का वादा किया.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन उपभोक्ताओं ने मेक्सिको उपभोक्ता एजेंसी से शिकायत की जिसने उपभोक्ताओं का समर्थन किया.
30 डॉलर में बेचे गए लैपटॉप का असल मूल्य अमूमन 2,500 डॉलर है.
डेल ने कहा कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण विज्ञापन में लैपटॉप के दाम की जगह पर केवल शिपिंग का खर्च छप गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)