ट्रंप ने चुने सीआईए डायरेक्टर और अटॉर्नी जनरल

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दो कट्टर रिपब्लिकन नेताओं को अहम पदों पर काम करने के लिए चुना है.

अलाबामा से सीनेटर जेफ़ सेशन्स को उन्होंने अटॉर्नी जनरल के पद के लिए चुना है और उन्हें विश्व-स्तर का क़ानूनी जानकार बताया है.

साल 1980 में नस्लीय टिप्पणी के कारण सेशन्स को कांग्रेस ने संघीय न्यायाधीश बनाने से इंकार कर दिया था.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

माइक पोंपेय, माइकल फ्लिन और जेफ़ सेशन्स

उन्होंने कैनसस से टी पार्टी मूवमेंट से जुड़े माइक पोंपेय को ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के अध्यक्ष पद के लिए चुना है.

इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद के लिए सेवानिवृत जनरल माइकल फ्लिन को चुना है जो हाल में अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में आए थे.

फ्लिन ने ट्वीट किया था कि मुसलमानों का डर सही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)