'मैंने सांप से शादी नहीं की है'

इमेज स्रोत, ABU ZARIN HUSIN
अबु ज़रीन हुसैन की सांप के साथ सेल्फी
एक मलेशियाई फ़ायरमैन को लेकर ख़बर तेजी से फैल रही थी कि उसने अपने पालतू सांप से शादी कर ली है.
सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर ये ख़बर फैलने के बाद उस फ़ायरमैन ने इसे फ़र्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि वो इस झूठी ख़बर से दुखी हैं.
अबु ज़रीन हुसैन मलेशिया के फहंग स्टेट में दूसरे फ़ायरफाइटर्स को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग देते हैं.
इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के अख़बारों में ख़बर छपी थी कि उसने अपने पालतू सांप से शादी कर ली है. ऐसा कहा जा रहा था कि सांप के रूप में उनकी गर्लफ्रेंड का पुनर्जन्म हुआ है. हुसैन ने बीबीसी से कहा कि वह सांप से शादी वाली फर्जी ख़बर से बहुत दुखी हैं. इसमें ज़रीन के फ़ेसबुक पेज से तस्वीर का इस्तेमाल किया था.
ज़रीन ने बीबीसी से कहा, 'मैं हमेशा सांप के साथ काम करता हूं. इसके साथ ही मैं अन्य फ़ायरमैन को सांपों से निपटने की ट्रेनिंग भी देता हूं.'
ज़रीन शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी को इस मामले में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि यह फर्जी ख़बर है. 10 नवंबर को यह ख़बर डेली मिरर में प्रकाशित हुई थी. इसके एक दिन बाद डेली मेल ने इस ख़बर को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया था.

इमेज स्रोत, ABU ZARIF HUSIN
हुसैन 2004 में सांपों के साथ काम करना शुरू किया था
मिरर ऑनलाइन की रिपोर्ट में कहा गया था, 'उसकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई है और वह अब अपनी ज़िंदगी 10 फुट लंबे सांप के साथ गुजार रहा है. उसे लगता है कि सांप के रूप में उसकी प्रेमिका का पुनर्जन्म हुआ है.' पेपर का कहना था कि बौद्ध धर्म में इंसानों के जानवरों के रूप में पुनर्जन्म की बात है. 31 साल के ज़रीन मुस्लिम हैं.
मलेशिया स्टार न्यूज़ से ज़रीन ने कहा कि उन्होंने मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया और स्टोरी गढ़ ली. उन्होंने अपने मन से कहानी बना ली कि मैंने सांप से शादी कर ली है.
एक्सक्लूसिव पिक्स एजेंसी ने मिरर ऑनलाइन को स्टोरी बेची थी. इसमें बताया गया कि थाइलैंड स्थित ब्रिटिश पत्रकार ने यह सूचना मुहैया कराई है. ब्रिटिश पत्रकार थाई मीडिया आउटलेट्स के साथ काम करते हैं.
अब इस मीडिया हाउस का कहना है कि पत्रकार के मुताबिक़ उसने स्टोरी में तथ्यों की जांच की थी और यदि यह ग़लत है तो उस पत्रकार से इसके बारे में पूछा जाएगा. हुसैन ने कहा कि उनके पास अभी चार सांप हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)