लाखों डॉलर में बिका टिनटिन का एक पन्ना

इमेज स्रोत, AP
जासूसी की दुनिया के जानेमाने कार्टून किरदार टिनटिन की एक कॉमिक स्ट्रिप की बिक्री 15.5 लाख यूरो (यानि 16.4 लाख डॉलर) में हुई है जो अपने आप में एक रिकार्ड है.
पेरिस में बिके इस स्ट्रिप का असल पन्ना चीनी स्याही में बनाया गया था. इसमें 'एक्सप्लोरर्स ऑन द मून' कहानी का एक भाग दिखाया गया है जो बेलिजियन कार्टूनिस्ट जॉर्ज रेमी ने बनाया था जिन्हें एर्ज़े के नाम से भी जाना जाता है.
इसमें स्पेससूट पहने टिनटिन, उनका कुत्ता स्नोयी और केप्टन हैड्डॉक चांद की सतह पर चलते दिखाई दे रहे हैं जहां से वो धरती की ओर देख रहे हैं.
इमेज स्रोत, Hergé/Moulinsart 2016
आर्टक्यूरियल ऑक्शन हाउस ने कहा है कि एक पन्ने के कार्टून स्ट्रिप की यह बिक्री अपने आप में एक रिकार्ड है.
ऑक्शन हाउस के अनुसार विश्व युद्ध के बाद एर्ज़े की बनाए गए चित्र की नीलामी होने का रिकार्ड भी इस 50x35 सेंटीमीटर के चित्र के नाम है.
साल 1954 में छपी इस किताब को एर्ज़े के बनाए मास्टरपीस में गिना जाता है.
इस चित्र को एक यूरोपीय व्यक्ति ने ख़रीदा. नीलामी से पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस चित्र को 7 से 9 लाख यूरो तक मिलेंगे.
टिनटिन के अब तक बनाए गए सबसे यादग़ार कॉमिक किताब किरदारों में गिना जाता है. टिनटिन की किताबों को 90 भाषाओं में अनुवाद किया गया है और 20 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)