पहले तस्वीर से रुलाया, फिर दुनिया छोड़ गई

जेसिका

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ANDREW WHELAN

कैंसर से जूझ रही चार साल की जिस बच्ची की दिल तोड़ने वाली तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई थी, उसने दम तोड़ दिया है.

जेसिका व्हेलन की बीमारी के बारे में दुनिया को तब पता चला जब उनके पिता एंडी व्हेलन ने उनका दर्द दिखाने के लिए एक तस्वीर शेयर की.

सितंबर 2015 में पता चला था कि इंग्लैंड में लंकाशायर की रहने वाली ये मासूम बच्ची स्टेज चार के न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है.

एंडी व्हेलन ने फ़ेसबुक के ज़रिए रविवार को बच्ची की मौत की जानकारी दी.

'जेसिका व्हेलन: ए फ़ाइट अगेंस्ट न्यूरोब्लास्टोमा' पेज पर उन्होंने लिखा, ''मैं बड़े दुख और सब्र के साथ आप सभी को बताना चाहता हूं कि जेसिका आख़िरकार आज सवेरे स्वर्ग सिधार गई है.''

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ANDREW WHELAN

इमेज कैप्शन,

पिता का कहना है कि ये तस्वीर उन्होंने जागरुकता फैलाने के लिए शेयर की

एंडी ने लिखा, ''मैं तुम्हें कभी नहीं भुला पाऊंगा और तुम्हें अपनी बेटी कहने पर मुझे गर्व है. मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं कि शब्दों में बांध नहीं सकता.''

न्यूरोब्लास्टोमा नर्वस सिस्टम का एग्रेसिव कैंसर है. सात अक्तूबर को 'क्रिएटिंग हैपीनेस फ़ॉर जेसिका' के नाम से एक फ़ंडरेज़िंग पेज बनाया गया था.

दो दिन बाद जेसिका की वो तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को झकझोड़ कर रख दिया.

नवंबर की शुरुआत में जब जेसिका की बिगड़ती हालत की वजह से ये पेज बंद किया गया, तब तक इसने 97,307 पाउंड एकत्र कर लिए थे.

परिवार के मुताबिक़ ये राशि चैरिटी में दी जाएगी ताकि बच्चों के कैंसर को लेकर और रिसर्च की जा सके.

तस्वीर शेयर करते हुए एंडी व्हेलन ने कहा था कि इस तस्वीर को लेना सबसे मुश्किल था. उनके मुताबिक़ वो बच्चों के कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाना चाहते थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)