जापान में भूकंप, सुनामी की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की जांच की जा रही है, 2011 के भूकंप के बाद काफ़ी नुकसान हुआ था.
जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. ये भूकंप फुकुशिमा प्रांत के नज़दीक आया है.
सरकारी मीडिया एनएचके के मुताबिक सरकार ने लोगों से तटीय इलाकों से हटने की अपील की है.
चेतावनी दी गई है कि सागर में तीन मीटर ऊंची ( 10 फीट) लहरें उठ सकती हैं
हालांकि एनएचके के मुताबिक ओनाहामा तट पर पहुंचने वाली लहरें सिर्फ 60 सेंटी मीटर (दो फ़ीट) ऊंची बताई जा रही हैं.
रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से सत्तर किलोमीटर दूर ज़मीन से 11 किलोमीटर नीचे स्थित था.
2011 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद आई सुनामी लहरों के कारण फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान हुआ था.
जापान में कैबिनेट के मुख्य सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के तीसरे रिएक्टर के कुलिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है.
हालांकि अभी तक तापमान बढ़ने के संकेत नहीं है, ना ही दूसरे परमाणु संयंत्र में कोई अनियमितता दिखी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए टास्क फ़ोर्स का गठन किया है.
इमेज स्रोत, Reuters
2011 में भूकंप के बाद उठी सुनामी लहरों से फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र में भारी नुकसान किया था.
एनएचके के मुताबिक फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की संचालक टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर संयंत्र में नुकसान की जांच कर रही है.
फ़िलहाल किसी नुकसान या जान-माल की क्षति की ख़बर नहीं है लेकिन भूकंप इतना शक्तिशाली था कि टोक्यो तक इसके झटके महसूस किए गए.
जापान मौसमविज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप स्थानीय समय अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे आया.
जापान के कुमामोटो प्रांत में अप्रैल में आए भूकंप में 50 लोगों की मौत हो गई है.
2011 में फ़ुकुशिमा में भूकंप के बाद विनाश में 18 हज़ार से ज़्यादा लोगों की या तो मौत हो गई थी या फिर वे लापता हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)