पॉपुलर वोट: हिलेरी को ट्रंप पर 20 लाख की बढ़त मिली

इमेज स्रोत, AFP
हिलेरी क्लिंटन ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में पॉपुलर वोटों के मामले में डोनल्ड ट्रंप को बीस लाख वोटों से पीछे छोड़ दिया है
कुक पॉलिटिक्ल रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सप्ताह से पॉपुलर वोटों की गिनती जारी है और हिलेरी इसमें 20 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रंप, डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को हरा कर अमरीका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं.
डोनल्ड ट्रंप को 279 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले और हिलरी क्लिंटन को 228 के नंबर से ही संतोष करना पड़ा.
वैसे यह स्पष्ट है कि इस चुनाव में हिलेरी को प्रतिशत के हिसाब से ज़्यादा वोट मिले.
इमेज स्रोत, Getty Images
आम जनता के वोट यानी पॉपुलर वोट में जीत के अलावा दोनों उम्मीदवारों की निगाहें इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों पर टिकी होती हैं.
पॉपुलर वोट में बहुमत और इलेक्टोरल कॉलेज में अपने प्रतिस्पर्धी से कम वोट हासिल करने के बावजूद उम्मीदवार की हार हो सकती है.
इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम में जिस प्रांत में जिस उम्मीदवार को वोट बहुमत मिलता है, उस प्रांत को पूरे इल्केटोरल वोट उसके खाते में चले जाते हैं.
2000 के चुनाव में अल गोर को पॉपुलर वोट में जॉर्ज बुश से पांच लाख अधिक वोट मिले, लेकिन सीनेट में थोड़ा पीछे रह गए, जिसके कारण वो चुनाव हार गए थे.
इमेज स्रोत, EPA
इस बार हिलेरी को कैलीफोर्निया जैसे राज्यों में अच्छे खासे वोट हासिल हुए थे लेकिन ट्रंप को स्विंग स्टेट्स में बढ़त मिलने की वज़ह से जीत हासिल हुई.
स्विंग स्टेट वो राज्य माने जाते हैं जहां पर मतदाता डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच कमोबेश बराबरी में बंटे होते हैं
इस वजह से दोनों ही दलों के उम्मीदवार इन राज्यों में जमकर प्रचार करते हैं ताकि यहां के मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सकें.
इलेक्टोरल कॉलेज वह व्यवस्था है जो उन उम्मीदवारों का पक्ष लेती है जो कई राज्यों में छोटे अंतर से जीत हासिल करते हैं.