घर बुलाए मेहमानों से परेशान होकर महिला ने गोली चलाई

इमेज स्रोत, BAY COUNTY SHERIFF'S OFFICE
अमरीका के फ्लोरिडा में रहने वाली एक महिला अपने मेहमानों से इतनी परेशान हुई कि उसने उन पर गोली चला दी.
स्थानीय पुलिस के अनुसार इस महिला ने मेहमानों के ज़्यादा शोर शराबा करने व कुछ ज़्यादा ही देर टिके रहने से परेशान होकर यह कदम उठाया.
पुलिस के मुताबिक इस 32 वर्षीय युवती ने पहले मेहमान युगल को घर से निकल जाने की चेतावनी दी और फिर उनके पैरों में गोली मार दी.
बे काउंटी के शेरिफ (शहर में क़ानून-व्यवस्था कायम करने वाले) के अनुसार अलाना सेवेल ने कुछ देरे पहले ही दोस्त बने इस प्रेमी जोड़े को घर पर बुलाया था. मेहमानों की हरकतों से परेशान होकर उसने उनके पैरों पर गोलियां चलाईं.
इमेज स्रोत, GOOGLE STREET VIEW
पीड़ित युगल को जानलेवा चोटें नहीं लगी हैं.
हालांकि, शेरिफ़ का कहना था कि अलाना ने गोली चलाने से पहले ऐसा कोई भी संकेत नहीं दिया था जिसे यह पता चले कि वह ऐसा हिंसक कदम उठाने जा रही है.
इस गोलीबारी में अलाना के प्रेमी को भी पैर में गोली लगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)