नेपाल में नहीं चल रहे हैं नए भारतीय नोट
‘पैसा सिर्फ़ देखने के लिए रह गया है’
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जो नए नोट जारी किए हैं, नेपाल के लोग उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
काठमांडू में बीबीसी नेपाली सेवा के संवाददाता गनी अंसारी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि नेपाल राष्ट्रीय बैंक ने भारतीय नोटों के बारे में कोई सर्कुलर अब तक जारी नहीं किया है.
जब तक नेपाल का केंद्रीय बैंक भारतीय नोटों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देता, वह नेपाल में वैध करेंसी नहीं माना जा सकता. लिहाजा, नेपाल में नए भारतीय नोटों का इस्तेमाल फ़िलहाल नहीं किया जा रहा है.
इमेज स्रोत, AFP
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अब तक नेपाल राष्ट्रीय बैंक से नहीं पूछा है कि उस देश के नागरिक कितने मूल्य के भारतीय नोट रख सकेंगे या इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसके बाद भारतीय केंद्रीय बैंक एक निश्चित सीमा तक नोटों के इस्तेमाल की इजाज़त देगा और नेपाली केंद्रीय बैंक उस बारे में सर्कुलर जारी करेगा. अब तक ऐसा नहीं हुआ है.
इमेज स्रोत, AFP
नए नोट भी अभी नहीं चल रहे नेपाल में
गनी अंसारी ने यह भी कहा कि भारत के 500 रुपए और 1,000 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल को लेकर नेपाल, खास कर सीमा से सटे इलाक़ों, में लोगों में काफ़ी गुस्सा है.
नेपाल में इन भारतीय करेंसी नोटों के बदलने का कोई इंतज़ाम नहीं है. लिहाजा, ये पैसे बेकार पड़े हुए हैं. सीमा से सटे इलाकों का पूरा कारोबार ही भारतीय करेंसी में होता है, लिहाजा कारोबार पूरी तरह ठप है.
एटीएम मशीन में क्या हो रही है दिक्कतें
बाशिंदों को रोज़मर्रा की दिक्क़तें होती हैं. सीमाई इलाक़ों में इलाज के लिए भारत आना आम बात है, पर फ़िलहाल ऐसा नहीं हो पा रहा है, क्योंकि भारतीय नोट यहां कोई नहीं लेता है.
नेपाल से बड़ी तादाद में लोग भारत आकर नौकरी करते हैं. वापस जाने वाले ऐसे तमाम लोगों के पास पुराने नोट ही हैं. वे वहां बेकार हैं.
(बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी से हुई बातचीत पर आधारित)