तुर्की ने बीबीसी संवाददाता को हिरासत में लिया

दक्षिण-पूर्वी तुर्की में बीबीसी के एक संवाददाता को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है.
हेटिस केमर, बीबीसी की तुर्की सेवा के लिए काम करती हैं.
बीबीसी तुर्की सेवा ने बताया कि वो ख़दान में काम करने वाले उन लोगों के रिश्तेदारों से बात करने गई थीं, जो दस दिन पहले तांबे की खान ढहने से प्रभावित हुए हैं.
संवाददाता सिर्त प्रांत गई थीं, जो कुर्द बहुल इलाक़ा है.
हेटिस को हिरासत में क्यों लिया गया, इसकी वजह नहीं बताई गई है.