सप्ताह की 7 बड़ी खबरें

इमेज स्रोत, AP
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु स्थानीय समय के मुताबिक़ रात साढ़े दस बजे हुई.
2008 में एक गंभीर बीमारी की वजह से उन्होंने पद छोड़कर अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को सत्ता सौंप दी थी.
साल 1959 में क्यूबा के तानाशाह फुलखेंशियो बतीस्ता को सत्ता से हटाकर फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा में कम्युनिस्ट सत्ता कायम की थी. इसके बाद फ़िदेल कास्त्रो को दशकों तक अमरीका विरोधी के तौर पर देखा गया.
उनके कार्यकाल की एक अहम घटना 1962 का क्यूबन मिसाइल संकट था. दुनिया तब तीसरे विश्व युद्ध की कगार पर थी जब तत्कालीन सोवियत संघ की ओर से क्यूबा में मिसाइल लगाए जाने के मुद्दे पर अमरीका के साथ तनाव खासा बढ़ गया. लेकिन बाद में स्थिति संभल गई.
फ़िदेल कास्त्रो सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले दुनिया के शासकों में से एक हैं.

इमेज स्रोत, AFP
दुनिया भर में नेताओं और आम लोगों ने फ़िदेल कास्त्रो की मौत पर दुख जताया. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा. ''फ़िदेल कास्त्रो के निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताता हूं.''
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो को 'बर्बर तानाशाह' बताते हुए उम्मीद जताई कि क्यूबा अब आज़ाद भविष्य की ओर बढ़ सकेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
21 नवंबर को तड़के कानपुर से 60 किलोमीटर दूर इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक कुल 146 लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं.
हादसे के कारण ट्रेन के 4 स्लीपर डिब्बे बुरी तह से क्षतिग्रत हो गए थे.

इमेज स्रोत, Bhaskar Solanki
पंजाब के बठिंडा में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी जनता से 'आग्रह' किया कि वो अपने शासकों से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कहें. साथ ही उन्होंने सिंधु नदी का पानी पहले भारत की ज़रूरत पूरी करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "सिंधु नदी का जो बूंद-बूंद पानी पाकिस्तान चला जाता है वह पंजाब को मिलेगा. कोई कारण नहीं है कि हम अपने हक़ का इस्तेमाल न करें और हमारे किसान पानी के लिए तड़पते रहें."

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल क़मर जावेद बाजवा को सेना प्रमुख राहिल शरीफ़ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया है. वे बलूच रेजीमेंट के हैं और पाकिस्तान के 16वें सेना प्रमुख होंगे.
बीबीसी उर्दू सेवा के हारून रशीद के अनुसार इस पद पर आने से पहले वो सेना मुख्यालय में इंस्पेक्टर जनरल, ट्रेनिंग एंड इवैलुएशन का पदभार संभाल रहे थे. कश्मीर से लेकर उत्तर में चरमपंथियों के साथ लड़ाई में क़मर जावेद बाजवा का लंबा अनुभव रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
इराक में राजधानी बग़दाद से क़रीब सौ किलोमीटर दक्षिण में अल हिला में ट्रक बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में ज़्यादातर ईरान के शिया तीर्थयात्री थे.

इमेज स्रोत, AP
अधिकारियों के मुताब़िक उत्तरी ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और क़रीब 100 लोग ज़ख्मी हो गए.
ये हादसा तब हुआ जब एक खड़ी हुई ट्रेन को एक दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे चार डिब्बे पटरी से उतर गए और एक में आग लग गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)