फ़िदेल कास्त्रो के जीवन से जुड़े 10 रहस्य

फ़िदेल कास्त्रो

इमेज स्रोत, Getty Images

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में बीते शनिवार को निधन हो गया है.

क्यूबा में कम्युनिस्ट क्रांति के जनक के तौर पर मशहूर फ़िदेल अपने जीवन में सुरक्षा के इतने चाक चौबंद व्यवस्था के बीच रहा करते थे कि उनके बारे में बाहर की दुनिया को बहुत बातें नहीं पता चल पाती थीं या फिर काफ़ी लंबे समय बाद ही लोगों को मालूम होता था.

उन्होंने ख़ुद ही एक बार ब्रिटिश प्रेस से बात करते हुए कहा था, "हम कभी नहीं जान पाएंगे कि फ़िदेल कास्त्रो कितने रहस्यों को अपने साथ कब्र में लेता गया."

वीडियो कैप्शन,

जब कास्त्रो ने इंदिरा गांधी को गले लगाया

क्यूबा में उनके निजी जीवन को लेकर बातें नहीं होती थीं, ना ही मीडिया उन्हें रिपोर्ट करता था. उनकी तस्वीरें लेने की भी इजाज़त नहीं थी.

कास्त्रो की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी वजह तो यही थी कि उन्हें अमरीकी ख़ुफिया एजेंसी सीआईए से ख़तरा था. इसके बारे में उन्होंने ख़ुद हवाना में 2000 में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, "वे जानना चाहते हैं कि कोई ऐसा भी दिन गया है जब मैं बाथरूम नहीं गया. वे ये भी जानना चाहते हैं कि मेरी पौरूष ग्रंथि(प्रोस्टेट) का साइज़ क्या है?"

लेकिन बात केवल सुरक्षा की नहीं थी. ख़ुद फ़िदेल ये मानते थे कि नेताओं का सार्वजनिक जीवन और निजी जीवन दो अलग अलग चीज़ें होती हैं और उसे मिक्स नहीं करना चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images

मशहूर लेखक ग्रैबियल गार्सिया मार्केज़ ने उनके बारे में कहा था, "मैं सोचता हूं कि मैं फ़िदेल को बेहतर जानता हूं. कई लोग उन्हें मेरा सच्चा दोस्त भी बताते हैं, लेकिन निजी तौर पर फ़िदेल कौन हैं? वास्तव में फ़िदेल कैसे हैं? कोई नहीं जानता."

क्यूबा और कास्त्रो पर नज़र रखने वाले सीआईए के मुख्य विश्लेषक ब्रायन लाटेल ने कहा था, "दुनिया के किसी भी चीज़ से कम (परिमाण और गुणवत्ता के लिहाज से) जानकारी कास्त्रो के निजी जीवन के बारे में उपलब्ध है."

ऐसे जीवन जीने वाले फ़िदेल कास्त्रो के दस रहस्यों के बारे में जानिए.

1. कास्त्रो का जन्म: कास्त्रो का जन्म कब हुआ था, इसको लेकर भी एक राय नहीं है. दस्तावेज़ों के मुताबिक उनका जन्म 1926 में हुआ था. लेकिन शोधकर्ताओं के मुताबिक उनका जन्म 1927 में हुआ था.

इमेज स्रोत, Getty Images

कास्त्रो पर एक किताब लिख चुके मारियो बेयरा के मुताबिक कास्त्रो के पिता ने उनका जन्म का साल पहले लिखाया था ताकि उन्हें ऊंची कक्षा में दाखिला मिल सके. इस बात की तस्दीक क्यूबाई क्रांति की शुरुआती सालों में उनकी मां लिना रूज़ के बयानों से भी होती है.

ऑडियो कैप्शन,

कास्त्रो का निधन पूरी दुनिया के लिए क्षति: डी राजा

2. कास्त्रो का नाम: आधिकारिक नाम है फ़िदेल एलेजांद्रो. शोधकर्ताओं के मुताबिक कास्त्रो ने अपना नाम बदल लिया था. इस मसले पर शोध करन वाली ब्राजीली शोधकर्ता क्लाउडिया फॉरियाटी ने कास्त्रो के शुरुआती दिनों के दस्तावेज के मुताबिक उनका असली नाम फ़िदेल हिपोलिटो रूज़ गोंज़ालेज़ बताया.

1938 से 1941 के उनके एक दस्तावेज के मुताबिक यह नाम फ़िदेल अलेजांद्रो कास्त्रो रूज़ हो गया. शोधकर्ताओं के मुताबिक अलेक्जेंडर द ग्रेट के नाम से प्रभावित होकर कास्त्रो ने अपने नाम में अलेजांद्रो जोड़ा था.

इमेज स्रोत, AFP

3. कास्त्रो का घर: कास्त्रो जिस घर में रहते थे, उसे क्यूबाई ख़ुफिया सर्विस ने ज़ीरो प्वाइंट नाम दिया था. इस घर के बारे में दुनिया को पहली बार तब पता चला जब कास्त्रो के बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड ने उस घर का वीडियो एक अमरीकी ब्रॉडकास्टर यूनीविज़न को दे दिया था.

हालांकि इस वीडियो में एक लंबा कॉरीडोर, खेल कूद के उपकरण, स्टेन्लेस स्टील वाला किचन और डायनिंग टेबल के साथ आठ टीवी स्टेशन नज़र आते हैं.

ऑडियो कैप्शन,

अमरीका के लिए फ़िदेल कास्त्रो का जाना

कास्त्रो के घर के बारे में आज भी रहस्य बना हुआ है. यह हवाना में गोल्फ कोर्स मैदान पर घोड़े की आकृति की बनी इमारत है.

4. कास्त्रो की संपत्ति: फ़िदेल कास्त्रो के पास कितना पैसा था इसको लेकर भी कयासों का दौर है. फोर्ब्स मैगज़ीन ने कास्त्रो को पहली बार 1997 में अपनी सबसे धनी लोगों की सूची में शामिल किया. 2006 में मैग्ज़ीन ने कास्त्रो की संपत्ति का आकलन 90 करोड़ डॉलर का किया. हालांकि कास्त्रो ने इसे झूठा बताया था.

ऑडियो कैप्शन,

कास्त्रो से जुड़ी नटवर सिंह की यादें

माना गया था कि कास्त्रो संपत्ति में पत्रिका ने सरकारी कंपनियों की संपत्ति का आकलन कर लिया था. हालांकि कुछ लोगों के मुताबिक कास्त्रो की संपत्ति इससे भी ज़्यादा है.

5. कास्त्रो की ड्रेस: 50 के दशक के शुरुआती सालों में कास्त्रो हमेशा सैन्य वेशभूषा में नज़र आते थे. उन्होंने एक बार कहा था कि यूनिफॉर्म पहनने से रोज रोज टाई पहनने का झंझट नहीं होता. 1994 में अपने दोस्त लेखक ग्रैबियल गार्सिया मार्केज़ की सलाह पर उन्होंने कैज़ुअल शर्ट पहनना भी शुरू किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images

2006 में उनका ऑपरेशन हुआ इसके बाद वे स्पोर्टी लुक भी नज़र आए. टाइम पत्रिका ने उन्हें सबसे ख़राब ड्रेस पहनने वाले नेता के तौर पर इस ड्रेस के चलते ही शामिल किया.

6. कास्त्रो का पारिवारिक जीवन: कास्त्रो की पहचान ऐसे नेता की भी रही जिनके कई महिलाओं से संबंध रहे. उनकी पत्नी और बच्चों की संख्या को लेकर भी अटकलें लगाई जाती रही हैं.

पत्रकार एन लुइस बारडेक ने 2009 में विदाउट फ़िदेल नामक पुस्तक लिखी और इसमें बताया कि कास्त्रो के कम से कम छह महिलाओं से 11 बच्चे हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

फ़िदेल इस तस्वीर में अपनी पत्नी डालिया सोटो के साथ नज़र आ रहे हैं.

उन्होंने पहली शादी 1948 में मिर्टा डियाज़ बालार्ट से शादी की, जिनसे वे छात्र जीवन के दौरान मिले थे. उनकी ये शादी 1955 तक चली. एन लुइस के मुताबिक इसी साल कास्त्रो के तीन बच्चे हुए, तीन अलग अलग महिलाओं से. डालिया सोटो डेल वाले से उनके पांच बच्चे हुए, हालांकि कास्त्रो ने उनसे 1980 तक शादी नहीं की.

इमेज स्रोत, Getty Images

7. खेल से लगाव: फ़िदेल कास्त्रो को बेसबाल से ख़ासा लगाव था, इसके अलावा उन्हें बास्केटबाल से भी ख़ासा लगाव था.

इमेज स्रोत, AFP

8. सिगरेट का टेस्ट: ये कहा जाता है कि कोहिबा ब्रैंड की सिगरेट की शुरुआत तब हुई जब उनके एक बॉडीगार्ड के दोस्त ने ख़ासतौर पर कास्त्रो के लिए सिगरेट बनाया, 60 के दशक में. हालांकि स्वास्थ्य वजहों से 1985 से उन्होंने सिगरेट पीना बंद कर दिया था.

9. कास्त्रो का गुड लक: कास्त्रो के बारे में ये भी मशहूर है कि वे किस्मत के धनी थे. ऐसा क्यों था, ये कास्त्रो के उस बयान से ज़ाहिर होता है, जिसमें उन्होंने कहा था, "जानलेवा हमलों से बच पाने की ओलंपिक में कोई प्रतियोगिता होती, तो मुझे गोल्ड मेडल मिलता." ये कहा जाता है कि उन पर कम से कम 600 बार जानलेवा हमले हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images

उनके आसपास के लोगों के मुताबिक उनमें कुछ सुपरनेचुरल जैसी बात थी.

10. कलाकार कास्त्रो: कास्त्रो कुल मिलाकर 48 फ़िल्म और डाक्यूमेंट्री में शामिल रहे हैं. ख़ास बात ये है कि इनमें से दो फ़िल्में हॉलीवुड प्रोडक्शन की है.

वेबसाइट आईएमडीबी के मुताबिक अपने कॉलेज के दिनों में कास्त्रो ने कम से कम दो फ़िल्मों- द म्यूज़िकल हॉलीडे इन मेक्सिको (1946) और द कॉमेडी इजी टू वेड (1946)- में एक्स्ट्रा की भूमिका निभाई थी. हालांकि कई विश्लेषक ये मानते हैं कि कास्त्रो ना तो डांस कर सकते थे ना ही गाना गा सकते थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)