नेपाल में भूकंप का झटका

इमेज स्रोत, AP
नेपाल में सोमवार सुबह भूकंप का झटका महूसूस किया गया.
अमरीकी जियोलाजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी. इसका केंद्र नामचे बाज़ार में था. यह जगह राजधानी काठमांडो से 130 किमी दूर है.
भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर आया.
नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को आए शक्तिशाली भूकंप में कई हज़ार लोग मारे गए थे और बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुक़सान हुआ था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 थी.
इसके बाद भी भूकंप के बहुत से झटके महसूस किए गए थे.
काठमांडू से बीबीसी संवाददाता रबिन्द्र मिश्रा ने जानकारी दी है कि भूकंप का प्रभाव कुछ खास नहीं था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)