जनरल राहील शरीफ़ की विरासत
जनरल राहील शरीफ़ की विरासत
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष राहील शरीफ़ कार्यकाल पूरा करके रिटायर हो रहे हैं. बीते दो दशकों में कार्यकाल पूरा होते ही रिटायर होने वाले वह पहले सेनाध्यक्ष हैं. उनसे पहले सेनाध्यक्ष रहे अशफ़ाक़ कियानी और परवेज़ मुशर्रफ़ का कार्यकाल बढ़ाया गया था. माना जा रहा है कि जनरल शरीफ़ के इस फ़ैसले से देश में लोकतंत्र को मज़बूती मिलेगी.
तस्वीरें- गेटी
आलेख- श्रुति अरोरा और प्रतीक जाखड़
तकनीकी सहयोग- मनीष जालुई