पांच बड़े हवाई हादसे, जिसमें ख़त्म हो गईं टीमें

वीडियो कैप्शन,

कोलंबिया में विमान दुर्घटना

ब्राज़ील की स्थानीय फुटबॉल टीम को ले जा रहा चार्टेड विमान कोलंबिया के मेडलिन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 77 सवार लोगों में से छह बच गए और बाकी हादसे का शिकार हो गए.

इस विमान में शेपेकोएनसी टीम के फुटबॉल खिलाड़ी साउथ अमरीका कप इंटरनेशनल का फाइनल मैच खेलने जा रहे थे.

खिलाड़ियों की हवाई दुर्घटना की लंबी लिस्ट में शेपेकोएनसी टीम के तौर पर एक और खेल टीम का नाम जुड़ गया है.

जो खेल टीमें हवाई हादसों को शिकार हुईं.

1- लोकोमोटिव यारोस्लेवल आइस हॉकी टीम- 2011

रूस की तीन बार लोकोमोटिव यारोस्लेवल आइस हॉकी चैंपियन टीम सितंबर 2011 में एक हवाई हादसे की शिकार हो गई, इसमें टीम के सभी खिलाड़ी मारे गए थे.

विमान सीज़न के पहले मैच के लिए बेलारूस जा रहा था तभी ये रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पूरे विमान में आग लग गई.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

नदी में मिला विमान का मलबा

कुछ मलबा और लाशें पास की तुनोशना नदी में गिर गए.

सात कैबिन क्रू सदस्यों समेत 36 खिलाड़ी और अधिकारी इस हादसे में मारे गए.

2- ज़ाम्बिया नेशनल फुटबॉल टीम- 1993

28 अप्रैल 1993 को ज़ाम्बिया नेशनल फुटबॉल टीम के 18 सदस्य विश्व कप क्वालीफायर के लिए सेनेगल जा रहे थे. ज़ाम्बियाई एयरपोर्स का ये विमान गेबॉन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इसमें सभी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी.

3- एलियान्ज़ा लीमा 1987

पेरू की सबसे कामयाब फुटबॉल टीम एलियान्ज़ा का विमान लीमा लौटते वक्त लैंडिग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया .

विमान में सवार 43 लोगों के साथ एलियान्ज़ा लीमा की पूरी टीम हादसे में मारी गई.

सिर्फ विमान का पायलट इस हादसे में जीवित बचा.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

ओल्ड क्रिश्चियन रग्बी टीम के हादसे में जीवित बचे सदस्य

4- ओल्ड क्रिश्चियन रग्बी टीम-1972

13 अक्टूबर 1972 को एक फोकर ''फेयरचाइल्ड'' उरूग्वे की ओल्ड क्रिश्चियन टीम को उरुग्वे की राजधआनी मोंटेवीडियो से चिली के सेंटियागो ले जा रही थी, विमान रास्ते में ग़ायब हो गया.

दो महीने बाद चिली की वायुसेना दुर्घना में ज़िंदा बचे 14 लोगों को ढूंढ लिया.

ज़िंदा बचे दो और यात्री आर्कटिक के मौसम में 10 दिन तक पैदल चलकर एडियन की तलहटी में कुछ चरवाहों तक पहुंचे थे.

इनकी कहानी पर एक किताब लिखी गई जिस पर बाद फिल्म भी बनी, इसमें विस्तार से बताया गया है कि कैसे ज़िंदा रहने के लिए इन लोगों को इंसान का मांस तक खाना पड़ा था.

इमेज स्रोत, Teleantioquia

इमेज कैप्शन,

मेडिलिन से लौट रहा दुर्घटनाग्रस्त विमान

5- अमरीका फिगर स्केटिंग टीम- 1961

इस हवाई दुर्घटना में अमरीका की फिगर स्केटिंग टीम के 18 खिलाड़ियों समेत विमान में सवार सभी 73 यात्रियों की मौत हो गई थी.

विमान ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर लैंडिग के वक़्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

टीम विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने प्राग ,तत्कालीन चेकोस्लोवाकिया जा रही थी, जो बाद में रद्द कर दी गई.

अमरीकी टीम का इस खेल में 1950 से दबदबा था, लेकिन इतने खिलाड़ियों और कोच को खोने के बाद टीम को उबरने में कई साल लग गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)