बीबीसी दुनिया
बीबीसी दुनिया
बीबीसी दुनिया में आज ब्राज़ील के एक स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों सहित एक विमान कोलंबिया के मेडलिन में दुर्घटनाग्रस्त, ग्रेट बैरियर रीफ के खत्म होने पर जताई जा रही है चिंता, सीरियाई शहर अलेप्पो में भूख प्यास के साथ बुरी तरह विस्थापित हो रहे हैं हज़ारों लोग और मुलाकात सबसे उम्रदराज़ जीवित महिला होने का रिकॉर्ड बनाने वाली 117 साल एमा मोरानो से.