कोलंबिया दुर्घटना: सदमे में फुटबॉल जगत
कोलंबिया में विमान दुर्घटना
ब्राज़ील के एक स्थानीय फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की हवाई दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद फुटबॉल की दुनिया में शोक छा गया है और पूरा फुटबॉल जगत उनके गम में शरीक हो गया है.
77 लोगों को ले जा रहा एक चार्टड विमान कोलंबिया के मेडलिन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सिर्फ़ 6 लोग ज़िंदा बच पाए और 71 लोगों की मौत हो गई.
इमेज स्रोत, AFP
ये विमान ब्राज़ील से बोलीविया होते हुए कोलंबिया जा रहा था.
इस चार्टर्ड विमान में ब्राज़ील की चापेकोंसे रीयल फ़ुटबॉल टीम के सदस्य सवार थे.
इमेज स्रोत, AP
विमान दुर्घटना
चापेकोंसे रीयल की टीम को साउथ अमरीका क्लब कप में कोलंबिया की एटलेटिको नेसियोनाल टीम का मुकाबला करना था, जो उनके लिए एक एतिहासिक मैच माना जा रहा था.
दुर्घटना के बाद फ़ाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है.
एटलेटिको नेसियोनाल टीम ने हार स्वीकार करने की पेशकश की है ताकि चापेकोंसे टीम को विजेता घोषित किया जा सके.
चापेकोंसे फुटबॉल क्लब के उपाध्यक्ष इवान टोज्जो ने बीबीसी को बताया कि शहर में किस कदर शोक फैला हुआ है.
उन्होंने कहा, "शहर में दो लाख लोग रहते हैं. सभी लोग क्लब के साथ जुड़े हुए हैं, सभी क्लब से प्यार करते हैं, अब इस दुर्घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है. हम इंतज़ार कर रहे हैं कि शव ब्राज़ील लौटे ताकि हम स्टेडियम में सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कर सकें."
इमेज स्रोत, AP
विमान दुर्घटना
ब्राज़ील की पहली श्रेणी की फुटबॉल टीमों ने अपने खिलाड़ियों को चापेकोंसे टीम को देने की पेशकश की है, ताकि टीम के अस्तित्व को बचाया जा सके.