ट्रंप का ईरान से संधि ख़त्म करना विनाशकारी होगा: सीआईए प्रमुख

  • गॉर्डन कोरेरा
  • बीबीसी संवाददाता
जॉन ब्रेनन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

जॉन ब्रेनन

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ख़बरदार किया है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते को ख़त्म करना 'विनाशकारी' और 'मूर्खता की इन्तहा' हो सकता है.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनन ने सीरिया में हालात को बिगाड़ने के लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए ट्रंप को सलाह दी है कि वो रूसी वादों से होशियार रहें.

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ईरान के साथ परमाणु समझौते को ख़त्म कर देने और रूस के साथ क़रीबी संबंध बनाने के संकेत दिए थे.

चार साल तक इस पद पर बने रहने के बाद जॉन ब्रेनन जनवरी 2017 में रिटायर हो रहे हैं.

जॉन ब्रेनन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ''मेरे विचार से ईरान के साथ परमाणु समझौता ख़त्म करना विनाशकारी होगा.''

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

डोनल्ड ट्रंप

उनका कहना था कि ऐसी मिसाल नहीं मिलती कि पिछली सरकार ने जो समझौते किए हों उसको दूसरी सरकार आने के बाद रद्द कर दे.

उनका कहना था कि ऐसा करने से ईरान में कट्टरपंथियों की स्थिति मज़बूत होने का ख़तरा है और दूसरे देश भी ईरान को देखकर परमाणु प्रोग्राम शुरु कर सकते हैं.

सीरिया के हालात के बारे में ब्रेनन ने कहा कि बशर अल-असद की सरकार और रूस दोनों सीरियाई नागरिकों के 'निर्दयतापूर्ण जनसंहार' के ज़िम्मेदार हैं.

बराक ओबामा की सरकार ने बशर अल-असद के ख़िलाफ़ लड़ रहे विद्रोहियों को समर्थन देने की नीति अपनाई थी.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

सीरिया

ब्रेनन का कहना था कि उन्हें पूरा यक़ीन है कि अमरीका को यही नीति जारी रखते हुए सीरिया, ईरान, हिज़्बुल्लाह और रूस के ख़िलाफ़ विद्रोहियों की मदद करनी चाहिए.

उनका कहना था कि भविष्य में सीरिया के मामले में रूस की भूमिका बहुत अहम रहेगी. ट्रंप की नई टीम की तरफ़ से इस तरह के संकेत दिए जा रहे हैं कि अमरीका कई मुद्दों पर रूस के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेगा.

ब्रेनन ने कहा कि अमरीका को रूस के वादे के बारे में सचेत रहना चाहिए क्योंकि पहले भी रूस अपने वादे निभाने में नाकाम रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)