'ईंधन ख़त्म' होने की वजह से हुआ विमान हादसा

इमेज स्रोत, AP
एक लीक हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चला है कि कोलंबिया में हादसाग्रस्त हुए विमान में ईंधन ख़त्म हो गया था. ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहे इस विमान में 77 लोग सवार थे जिनमें से केवल छह ही जीवित बच सके हैं.
एयर ट्रैफ़िक टावर के टेप में एक पायलट को बार-बार ये सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि इलेक्ट्रिक सिस्टम में ख़राबी आने और ईंधन की कमी की वजह से वो विमान को उतारने की इज़ाज़त चाहता है.
टेप ख़त्म होने से ठीक पहले पायलट ये कहता है कि वो 9,000 फ़ीट (2,743 मीटर) की ऊंचाई पर उड़ रहा है.
दुर्घटना का शिकार हुए विमान में ज़्यादातर ब्राज़ील के शापेको एनसी फ़ुटबॉल टीम के खिलाड़ी और 20 पत्रकार सवार थे जिनकी मौत हो गई.
कोलंबिया के कई मीडिया संस्थानों ने इस रिकॉर्डिंग को प्रकाशित किया है जिससे पहले दी जा रही रिपोर्टों की पुष्टि होती है कि विमान हादसा ईंधन की कमी की वजह से हुआ होगा.
इमेज स्रोत, EPA
दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स बरामद हो गए हैं
कोलंबियाई सेना के सूत्रों ने एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को बताया, "ये बहुत संदेहात्मक है कि टकराने के बावजूद भी कोई धमाका नहीं हुआ."
जांचकर्ताओं ने अभी तक उस एकमात्र कारण का एलान नहीं किया है जिसकी वजह से हादसा हुआ.
हादसे से संबंधित पूरी जानकारी आने में अभी कई महीने लग सकते हैं.
शापेको एनसी के खिलाड़ी सोमवार को कोलंबिया के मेडेलीन शहर जा रहे थे जहां उन्हें अपना सबसे बड़ा ऐतिहासिक मैच खेलना था.
हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक फ्लाइट तकनीशियन तुमिरी ने कहा कि वो इसलिए जीवित बचे क्योंकि उन्होंने सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन किया.
इमेज स्रोत, AFP
हादसे में मारे गए फ़ुटबॉल खिलाड़ियों को दुनिया भर में श्रद्धांजलि दी गई है
उन्होंने कहा, "कई लोग खड़े हो गए और चिल्लाने लगे. मैंने सूटकेस को अपने पैरों के बीच रख दिया और सिर को आगे की ओर झुकाकर उस मुद्रा में बैठ गया जैसा उड़ान से पहले निर्देश दिया गया था."
विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स बरामद हो गए हैं और विशेषज्ञ उनकी जांच कर रहे हैं.
ब्रितानी जांचकर्ता लैटिन अमरीकी अधिकारियों की जांच में मदद करेंगे क्योंकि विमान ब्रिटेन में बनाया गया था.
शापेको एनसी के खिलाड़ियों की मौत के बाद ब्राज़ील में तीन दिन का शोक मनाया जा रहा है.
शापेको एनसी की टीम अपने इतिहास के सबसे अच्छे दौर से गुज़र रही थी. 2014 में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था और वो पहली बार ब्राज़ील के शीर्ष डिविज़न में पहुंच गई थी.
बुधवार को उन्हें कोपा सूडामेरिकाना प्रतियोगिता में कोलंबियाई टीम अटलेटिको नाशियोनेल के साथ खेलना था.