जेम्स 'मैड डॉग' होंगे अमरीका के रक्षा मंत्री

अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप , जनरल जेम्स मैटिस

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जनरल जेम्स मैटिस को नया रक्षा मंत्री नामित किया है.

ओहियो में आयोजित रैली में ट्रंप ने मैटिस का जिक्र करते हुए कहा, "वो हमारे सर्वश्रेष्ठ हैं."

''मैड डॉग'' के नाम से मशहूर जनरल मैटिस मध्य पूर्व राष्ट्रों के प्रति ओबामा प्रशासन की नीति, विशेषकर ईरान नीति की खुलेआम आलोचना करते रहे हैं.

मैटिस अपनी सख़्त भाषा, ईरान के प्रति अविश्वास और रणनीतिक सूझ-बूझ के लिए जाने जाते हैं.

मैटिस मानते रहे हैं कि मध्य पूर्व की शांति और स्थिरता के लिए ईरान सबसे बड़ा ख़तरा है.

सेवानिवृत मैटिस वर्ष 1991 में हुए पहले खाड़ी युद्ध में एक बटालियन का नेतृत्व कर चुके हैं.

वह वर्ष 2001 में दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में एक टास्क फोर्स की कमांड भी संभाल चुके हैं.

मैटिस 2013 में अमरीकी सेंट्रल कमांड के कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.

हालाँकि ट्रंप को मैटिस की नियुक्ति को लेकर संवैधानिक बाधा को पार करना पड़ेगा.

अमरीकी क़ानून के अनुसार सेवानिवृत्त होने के 7 साल बाद ही किसी पूर्व सैन्य अधिकारी को रक्षा मंत्री नियुक्त किया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)