'यूरोप पर हमले तेज़ करेगा' इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, Reuters
यूरोपियन पुलिस ने कहा है कि मध्य-एशिया में हार का सामना कर रहा कथित इस्लामिक स्टेट यूरोप में हमले तेज़ करने की कोशिश करेगा.
यूरोपोल का कहना है कि विदेशी लड़ाके यूरोप में घुसने की कोशिश कर सकते हैं और आईएस प्रशिक्षित काफ़ी लड़ाके वहां पहले से ही मौजूद हो सकते हैं जो हमलों की योजना बना रहे हों.
ये लोग कर बम धमाका, अपहरण और फ़िरौती जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.
हलांकि इस बात की आशंका कम ही है कि आईएस परमाणु संयंत्रों जैसी जगहों पर हमले करेगा.

इमेज स्रोत, AP
रिपोर्ट कहती है कि इस्लामिक स्टेट हमलों के लिए आसान निशानों जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों और मॉल वगैरह को चुन सकता है.
आईएस यूरोप में मौजूद शरणार्थियों के ज़रिए ये हमले करवा सकता है.
इसके लिए इसके लड़ाके शरणार्थी कैंपों में घुसकर लोगों को बरगला सकते हैं.
हाल के सालों में यूरोप में कई जगह सिलसिलेवार धमाके हो चुके हैं जिनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.
यूरोपोल की रिपोर्ट के मुताबिक़ आईेएस यूरोप में सीरिया और इराक़ जैसे ब्लास्ट करा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)