पीआईए के क्रैश हुए विमान के पायलट का एमरजेंसी कॉल

पीआईए दुर्घटनाग्रस्त

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(पीआईए) के अधिकारियों का कहना है कि पायलट ने संपर्क टूटने से पहले आपात कॉल किया था.

पीआईए के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म सगुल ने रिपोर्टरों को बताया कि पायलट ने स्थानीय समय अनुसार चार बज कर नौ मिनट पर इंजन में गड़बड़ी की जानकारी दी थी.

इमेज स्रोत, EPA

बुधवार को पीआईए विमान संख्या-661 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

इमेज स्रोत, EPA

इस दुर्घटना में सभी 47 यात्रियों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters

ये विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था.

दुर्घटना की जांच जारी है लेकिन विमान कंपनी ''किसी भी तकनीकी गड़बड़ी के न होने'' का दावा कर रही है.

इमेज स्रोत, AFP

पीआईए के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म का कहना था, ''मैं ये साफ़ कर देना चाहता हूं कि ये विमान पूरी तरह से सही स्थिति में था और मेरा मानना है कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या मानवीय गलती नहीं हुई है.''

एयरलाइन के अनुसार इस विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल चुका है.

पीआईए ने पहले जानकारी दी थी कि विमान में 48 लोग सवार थे लेकिन गुरूवार को उन्होंने कहा कि इस विमान में 42 यात्री और पांच क्रू सदस्य थे जिनकी क्रैश में मौत हो गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)