पेरिस में चूहों के आतंक से पार्कों में लगे ताले

इमेज स्रोत, DISNEY/PIXAR
चूहों की तेज़ी से बढ़ती आबादी पर क़ाबू पाने के लिए पेरिस प्रशासन ने पार्कों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.
शहर में चूहों की बढ़ती आबादी कम करने के लिए चूहों को पकड़ने की बाक़ायदा मुहिम शुरू की गई है.
पेरिस सिटी हॉल ने अस्थाई तौर पर वहां के पार्कों और बाग़ों को आम जनता के लिए बंद कर रहा है.
चूहा पकड़ अभियान के तहत अबतक पांच पार्कों को बंद किया जा चुका है.
अधिकारियों के अनुसार चूहों की जनसंख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गर्इ है.
हालांकि पेरिस में प्लेग फैलने का कोई ख़तरा नहीं है.
इमेज स्रोत, Science Photo Library
चूहों को पकड़ने के लिए नए वैसे पिंजरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो पर्यावरण के हिसाब से बेहतर हैं.
जनता से अपील की जा रही है कि वो चूहों और कबूतरों को भोजन न डाले.
इमेज स्रोत, Reuters
पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर रखे जाने वाले कूड़ेदानों को इस तरह से बनाया जा रहा है कि उसमें चूहे घुसकर उछल-कूद न कर सकें.
ऐसा माना जा रहा है कि पेरिस में प्रति व्यक्ति पर 2.5 चूहे पाए जाते हैं.