नाइजीरिया: आत्मघाती हमले में 30 की मौत

नाइजीरिया

इमेज स्रोत, AP

नाइजीरिया में सेना ने कहा है कि देश के उत्तर में शहर मादागली में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.

सेना के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले एक बाज़ार में धमाकों को अंजाम दिया.

अभी तक किसी भी समूह ने हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

हालांकि चरमपंथी समूह बोको हराम ने इससे पहले देश में कई आत्मघाती बम धमाके करवाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)