स्टार वार्स के बायकॉट के लिए अभियान

स्टार वॉर्स फिल्म ' रॉग वन '

इमेज स्रोत, Lucasfilm

डोनल्ड ट्रंप के समर्थक चाहते हैं कि अगले सप्ताह अमरीका में रिलीज हो रही स्टार वॉर्स फ़िल्म 'रॉग वन' का बहिष्कार हो.

बहिष्कार का ये अभियान एक्टिविस्ट जैक पोसोबिएक के कई ट्वीट के बाद शुरू हुआ.

बीते 24 घंटे में #DumpStarWars को एक लाख 20 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है.

जैक ने अपने ट्वीट में दावा किया कि फ़िल्म के लेखक ने ट्रंप को नस्लभेद बताने वाले दृश्यों को जोड़ने के लिए फ़िल्म में फेरबदल किया.

इमेज स्रोत, @jackposobiec

ट्रंप के समर्थकों के समूह सिटिजन फॉर ट्रंप के कार्यकर्ता जेक ने पेरिस्कोप वीडियों में दावा किया कि लेखक ने ट्रंप प्रशासन की तरह फिल्म के साम्राज्य को "गोरे और रुतबेदार लोगों का संगठन कहा है और कई विद्रोही उन्हें हराने जा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "वे इस फिल्म का इस्तेमाल, ट्रंप नस्लवादी हैं, की झूठी कहानी गढ़ने के लिए कर रहे हैं." .

इमेज स्रोत, @chrisweitz

क्रिस व्हाइट्स और साथी पटकथा लेखक गैरी व्हीटा के भेजे गए ट्वीट को इन दावों का आधार बनाया गया है.

स्क्रीन राइटर क्रिस व्हाइट्स ने कहा कि वह "यह सब पूरी तरह से झूठ'' है. हालांकि वे अन्य लेखक के साथ अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के विरोध में ट्वीट कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, @chrisweitz

ट्रंप के नवंबर के चुनाव जीतने के बाद व्हाइट्स ने पोस्ट किया, " कृप्या ध्यान दें. साम्राज्य एक गोरा सुपरमैसिस्ट (मानव) संगठन है. "

इमेज स्रोत, @garywhitta

व्हीटा ने जवाब दिया, "बहादुर महिलाओं के नेतृत्व में एक बहु-सांस्कृतिक समूह ने विरोध किया."

हालांकि एक ही दिन के अंदर दोनों ट्वीट् हटा दिए गए. बाद में क्रिस व्हाइट्स ने फिल्म का राजनीतिकरण करने पर माफ़ी मांगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)