सोमालिया में कार बम धमाका, 16 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार सुबह एक कार बम धमाके में कम से कम 16 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.
चरमपंथी समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सोमलिया पुलिस के मुताबिक ये धमाका राजधानी के नजदीक एक बंदरगाह के पास हुआ.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि धमाके की जबर्दस्त आवाज़ तकरीबन पूरे मोगादिशु में सुनी गई. चश्मदीदों ने बताया कि बम धमाका आत्मघाती हमलावार ने किया.
अमीन एंबुलेंस सेवा के आब्दीकादिर आबदी रहमान ने बताया, "हमने 48 घायल लोगों की मदद की और धमाके में मारे गए 16 लोगों की लाश ले जाने में मदद की."
उधर, कुछ रिपोर्टों में मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की बात कही गई है. इस धमाके के बाद बंदरगाह के आसपास के क्षेत्रों में गोलीबारी लगातार जारी रही. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)