काहिरा में चर्च के बाहर बड़ा धमाका

कोप्टिक केथेडरल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

धमाका सेंट मार्क कॉप्टिक केथेडरल के पास हुआ है.

मिस्र की राजधानी काहिरा में कॉप्टिक क्रिस्चियन चर्च के बाहर हुए एक बड़े धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं तीस से ज़्यादा घायल हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक बम धमाका कॉप्टिक केथेड्रल के दीवार के बाहर हुआ.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाका इसी परिसर में सेंट पीटर्स चर्च में हुआ है.

क़ाहिरा पुलिस के प्रमुख और मिस्र के गृहमंत्री मग्दी अब्दुल गफ्फ़ार ने घटना स्थल का दौरा किया है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

धमाके से केथेडरल की बाहरी दीवार को नुकसान पहुँचा है.

मिस्र की जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत कॉप्टिक ईसाई हैं और हाल के सालों में पूरे देश में उन्हें निशाना बनाते हुए सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी है.

जहाँ धमाका हुआ वहां के सेंट मार्क केथेड्रल को मिस्र में ऑर्थोडॉक्स क्रिस्चियन चर्च का केंद्र माना जाता है.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में चर्च की इमारत को नुकसान दिख रहा है.

शनिवार को गिज़ा के पिरामिडों की ओर जाने वाले मुख्यमार्ग पर हुए बम धमाके में छह पुलिसकर्मी मारे गए थे.

हाल में गठित चरमपंथी संगठन हस्म ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

2013 में सेंट मार्क्स केथेडरल के बाहर हुई हिंसा में दो लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)