लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख़्तार आईएसआई के नए मुखिया

लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख़्तार

इमेज स्रोत, ISPR

लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख़्तार को पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बनाया गया है.

इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर जारी बयान में कहा गया है कि वे लेफ्टिनेंट जनरल रिज़वान की जगह लेंगे जिन्हें अब नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का प्रेसिडेंट बनाया गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख़्तार इससे पहले कराची के कोर कमांडर थे.

जनरल क़मर जावेद बाजवा

इमेज स्रोत, BBC URDU

पाकिस्तान की फौज में कुछ अन्य अहम पदों पर भी बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव जनरल क़मर जावेद बाजवा के नए सेना प्रमुख बनने के दो हफ्ते बाद हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)