कौन हैं नए आईएसआई प्रमुख नवीद मुख्तार?

नवीद मुख्तार

इमेज स्रोत, AP

आईएसआई के नए प्रमुख नवीद मुख्तार की नीतियां कैसी होंगी इसको लेकर अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन हम आपको बताते हैं उनके बारे में 7 खास बातें जो पता हैं-

  • नवीद मुख्तार पंजाब के ख़ासे रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं.
  • उनकी सेना में आमद आर्म्ड कोर में प्रशिक्षण के साथ हुई थी.
  • इसके बाद वो क्वेटा कमांड स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद में रहे जहां उन्होंने ग्रैजुएशन किया.
  • वो अमरीका वार कॉलेज में भी पढाई कर चुके हैं.
  • कॉलेज में अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने जो रिसर्च पेपर लिखा था, वो इस पर था कि पाकिस्तान का अतीत, वर्तमान और भविष्य 'तीनों' अफ़गानिस्तान से जुड़ा है. उनका मानना है कि एक मज़बूत अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान के लिए ज़रूरी है.
  • मुख्तार ये मानते हैं कि पाकिस्तान को ये कोशिश करनी चाहिए कि वो अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते असर को रोके ताकि वहां भारत छद्म युद्ध न कर सके.
  • नवीद मुख्तार इससे पहले आईएसआई के आतंकवाद निरोधक दस्ते के निदेशक रह चुके हैं जिसका काम बलूचिस्तान से वज़ीरिस्तान तक फैला था. इन इलाक़ों में सक्रिय चरमपंथी गुटों के तारों को वो भारत की खुफिया एजेंसी रॉ से जुड़ा मानते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)