बीबीसी दुनिया
बीबीसी दुनिया
बीबीसी दुनिया में आज चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद तैवान के बारे अमरीकी रूख़ के बदलने की संभावनाओं पर जताई चिंता, इंस्ताबुल में शनिवार को हुए धमाकों के बाद तुर्की में ढाई सौ से अधिक गिरफ़्तारियां, तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादक कम करने के समझौते के बाद तेल के दामों में उछाल, पाकिस्तान में टीवी सीरियलों में महिलाओं के चित्रण पर उठे सवाल, जानकारों ने कहा सताई हुई और चालाक औरतों की कहानियां नहीं है समाज का सही आयना और दुनिया भर में क्रिसमस की तैयारियां, सजधज रहे हैं शहर लेकिन जर्मनी के एक जोड़े ने इसमें लगाया थोड़ा ज़्यादा ज़ोर.