एमएच 370 को खोजने की आख़िरी कोशिश करेगा ये जहाज़

इमेज स्रोत, Getty Images
मलेशिया एयरलाइन की उड़ान संख्या एमएच 370 की आखिरी खोज के लिए एक डच जहाज़ ऑस्ट्रेलिया के पोत से सोमवार को रवाना हो गया.
इस जहाज़ में समुद्र की गहराई और उसकी सतह तक पहुंचने की तकनीक है जिसे समुद्र में स्थापित किया जाएगा और एमएच 370 के मलबे को खोजने की कोशिश की जाएगी.
अगर ये जहाज़ इस विमान के बारे में कुछ भी पता लगाने में असफल होता है तो इस खोजी अभियान को अगले साल की शुरुआत में खत्म कर दिया जाएगा.
मलेशिया का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था और आठ मार्च 2014 को रडार से लापता हो गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
इस विमान में चालक दल समेत 239 लोग सवार थे. इस विमान में ज्यादातर यात्री चीन से थे.
इस विमान का पता लगाने के लिए कई जहाज़ हिंद महासागर में खोजी अभियान चला चुके हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले कुछ महीनों में पूर्वी अफ्रीकी तटों पर मिले टुकड़ों के एमएच370 का होने की पुष्टि की गई थी.
लेकिन आधिकारिक जांच में कुछ ठोस सबूत न मिल पाने पर पीड़ित परिवार अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुके हैं और मलबे की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान की मांग करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)