क्या लिख रहे हैं अलेप्पो के 'मरते हुए लोग'

पूर्वी एलेप्पो से भाग रहा एक परिवार

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

एक बुज़ुर्ग महिला को पूर्वी एलेप्पो के विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े से ले जाता एक व्यक्ति.

सीरिया के अलेप्पो में राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं ने शहर के ज़्यादातर हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है.

अलेप्पो के पूर्वी हिस्से में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले छोटे से इलाक़े में फंसे लोगों ने भावुक अंतिम संदेश भेजे हैं.

सीरियाई सेना की तेज़ बमबारी के बीच इन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की.

बीती रात ट्वीट कर रहीं कार्यकर्ता लीना ने लिखा, "पूरी दुनिया के लोगों, सोना मत. आप कुछ कर सकते हो, प्रदर्शन करो. इस नरसंहार को रोको."

इमेज स्रोत, Twitter

अपने वीडियो संदेश में लीना ने कहा, "हर कोई जो मुझे सुन सकता हो. घेराबंदी में फंसे अलेप्पो में नरसंहार हो रहा है. ये मेरा अंतिम वीडियो हो सकता है. तानाशाह असद के ख़िलाफ़ विद्रोह करने वाले 50 हज़ार से अधिक लोगों पर नरसंहार का ख़तरा है. लोग बमबारी में मारे जा रहे हैं. हम जिस इलाक़े में फंसे है ये दो वर्गमील से भी छोटा है. यहां गिरता हर बम एक नरसंहार है. अलेप्पो को बचाओ, इंसानियत को बचाओ."

अलेप्पो से आ रहे बाक़ी संदेशों में उम्मीद ख़त्म होती दिखती है. इस वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है, "हम बातचीत से थक गए हैं, भाषणों से थक गए हैं. कोई हमारी नहीं सुन रहा है. कोई जवाब नहीं दे रहा है. वो देखो बैरल बम गिर रहा है."

ये वीडियो बम गिरने की आवाज़ के साथ ख़त्म होता है.

इमेज स्रोत, Reuters

मंगलवार की सुबह ज़िंदा उठे मांथर ईताकी लिखते हैं, "मैं अभी जिंदा हूं, अपने ख़ास दोस्तों के साथ नरसंहार का सामना करने के लिए. दुनिया कुछ नहीं कहेगी. उम्मीद करता हूँ कि अपनी मौत तुम्हारे लिए लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकूं."

इमेज स्रोत, Twitter

अलेप्पो से अपनी मां की मदद से ट्वीट कर रही सात साल की बच्ची बाना अल आबेद ने मंगलवार सुबह दिल को झकझोरने वाला संदेश ट्वीट किया.

उसने लिखा, "मैं पूर्वी अलेप्पो से दुनिया से लाइव बात कर रही हूं. ये मेरे अंतिम पल हैं या तो मैं ज़िदा बचूं या मर जाऊं."

इससे पिछले ट्वीट में बाना ने लिखा, "अंतिम संदेश. बीती रात से लोग मारे जा रहे हैं. मैं बहुत चकित हूं कि मैं ज़िंदा हूं और ट्वीट कर पा रही हूं."

इसके कुछ घंटे बाद बाना ने लिखा, "मेरे पिता घायल हो गए हैं. मैं रो रही हूं."

इमेज स्रोत, Twitter

अलेप्पो से आ रहे संदेशों से ये साफ़ है कि वहां अब तक की सबसे भीषण बमबारी हो रही है.

पूर्वी अलेप्पो में काम कर रहे सीरियाई राहत समूह व्हाइट हेलमेट्स ने लिखा, "ये नर्क जैसा है. सभी सड़के और धराशाई इमारतें लाशों से भरी हैं."

इमेज स्रोत, Twitter

पूर्वी अलेप्पो से ट्वीट कर रहे शिक्षक अब्दुल काफ़ी अलहमदो ने इसे क़यामत का दिन बताया है.

उन्होंने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "हर तरफ़ बम गिर रहे हैं. लोग भाग रहे हैं. उन्हें पता नहीं कि कहां जा रहे हैं, बस भाग रहे हैं. सड़कों पर घायल पड़े हुए हैं. कोई उनकी मदद के लिए नहीं जा पा रहा है."

उन्होंने बताया, "कुछ लोग मलबे में दबे हैं. कोई उनकी मदद नहीं कर पा रहा है. उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया है. ये घर ही उनकी क़ब्र हैं."

इमेज स्रोत, Twitter

एक लाइव वीडियो में अलहमदो ने लिखा, "अब संयुक्त राष्ट्र पर भरोसा मत करो. अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर भरोसा मत करो. ये न सोचो कि उन्हें नहीं पता है कि यहां क्या हो रहा है. वो जानते हैं कि हम मारे जा रहे हैं. वो जानते हैं कि हम नव इतिहास के सबसे भीषण नरसंहार का सामना कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

पूर्वी एलेप्पो छोड़कर भागते लोग.

मंगलवार शाम किए एक ट्वीट में अलहमदो ने लिखा, "मैं बस ये चाहता था कि मेरी बेटी केला चख पाए. उसे अच्छा खाना पसंद है. उसने कभी ऐसा खाना नहीं खाया. मैं शायद उसे कभी अच्छा खाना ना खिला पाऊं."

कुछ लोग अलेप्पो के भीतर से बीबीसी को संदेश भेज पाए. एक पिता ने लिखा, "ये अंतिम संदेश है. उन सबका शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमारे लिए दुआ की. अब सब ख़त्म हो गया है. कुछ ही घंटों बाद वो हम सबको मार देंगे."

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन,

अलेप्पो के बारे में फ़ेसबुक पर ख़बरे दे रहे इस पन्ने पर लिखा गया कि सड़कें लाशों से भरी हैं.

एक और पिता जो बीते साल के दौरान बीबीसी से बात करते रहे हैं, उन्होंने ट्वीट किया, "अंतिम संदेश. आपने जो किया उसके लिए शुक्रिया. हमने बहुत से पल साझा किए. ये एक भावुक पिता के अंतिम ट्वीट है. अलेप्पो को अलविदा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)