ये हैं रूस की 'गौरक्षक'
ये हैं रूस की 'गौरक्षक'
लिली गज़ीज़ुलिना नाम की एक रूसी महिला 24 गायों को मरने से बचा चुकी हैं.
वो रूस में अपनी गायों का रिटायरमेंट होम चलाती हैं. ये एक तरह की गौशाला है.
बीबीसी की टीम लिली के फार्म पहुंची और उनके फ़ार्म को देखा.