झूठी शान के लिए हत्या

झूठी शान के लिए हत्या

पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े ख़ैबर पख़्तून ख़्वाह में कुछ महीने पहले क़बायली पंचायत जिरगा ने एक औरत और मर्द की हत्या को परिवार के सम्मान के नाम पर जायज़ क़रार दिया. और आरोपियों को ज़मानत पर रिहा किये जाने के आदेश दिये.

क़बायली परंपराओं के मुताबिक़ सम्मान के नाम पर जान लिये जाने को हत्या के रूप में नहीं देखा जाता.

इस मामले में पेशावर के कमिश्नर के सामने जिरगा के ख़िलाफ़ अपील भी रखी गई है.

बीबीसी संवाददाता अज़ीज़ुल्ला ख़ान की रिपोर्ट.