अलेप्पो से तीन हज़ार से ज्यादा लोग निकाले गए

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी अलेप्पो में फंसे तीन हज़ार से ज्यादा लोगों को बसों और एंबुलेंस के जरिए बाहर निकाला गया है.
इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस के मुताबिक विद्रोहियों के कब्ज़े वाले शहर में फंसे सभी आम लोगों और विद्रोहियों को बाहर निकालने में कई दिन लग सकते हैं.
इस हफ़्ते रूस के समर्थन वाली सरकारी सेनाओं ने अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्ज़े वाले लगभग पूरे क्षेत्र पर अधिकार हासिल कर लिया.
इसे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने अलेप्पो की मुक्ति की सराहना करते हुए कहा कि इतिहास बन रहा है.
आम लोगों, विद्रोहियों और उनके परिवारों को बुधवार को ही निकाला जाना था, लेकिन पूर्व में लागू हुआ संघर्ष विराम टिक नहीं सका.
सीरिया में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस की प्रमुख मरियाना गासर ने बताया, " करीब 3 हज़ार आम लोगों और 40 से ज्यादा घायलों को बाहर निकाला गया है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. "
उन्होंने कहा, " कोई ये नहीं जानता है कि पूर्वी हिस्से में कितने लोग बचे हैं और सभी को बाहर निकालने में कई दिन लग सकते हैं."
पूर्वी अलेप्पो से लोगों को विद्रोहियों के कब्ज़े वाले पड़ोस के इदलिब प्रांत में भेजा जा रहा है.
इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने सीरिया के नेताओं पर अलेप्पो में 'एक तरह के नरसंहार' का आरोप लगाया. उन्होंने जेनेवा में बातचीत की मेज पर वापस आने का आग्रह किया.
कैरी ने वॉशिंगटन में कहा, "जो सवाल बाकी है वो ये है कि क्या रूस के समर्थन वाली सीरिया की सरकार जेनेवा जाने और रचनात्मक तौर पर बातचीत के लिए तैयार है और क्या वो अपने ही लोगों की हत्याओं को बंद करने की इच्छुक है या नहीं."
इसके पहले सीरिया के सरकारी टीवी ने जानकारी दी थी कि गुरुवार को पूर्वी जिले से चार हज़ार विद्रोही और उनके परिवारों को बाहर निकाला जाएगा.
रूसी रक्षा मंत्रालय के 'रशियन सेंटर फॉर द रिकंसिलिएशन ऑफ अपोज़िंग साइड्स इन सीरिया' की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सीरिया के प्रशासन ने अलेप्पो छोड़ने वाले सशस्त्र समूहों के सभी सदस्यों की सुरक्षा की गारंटी ली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)