वेनेज़ुएला में नोटबंदी के बाद अफरा-तफरी

इमेज स्रोत, AFP
वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट को सिक्कों में बदलने के फैसले के बाद वहां लोग परेशान है.
इस हफ्ते बैंक के सामने लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.
पिछले हफ्ते सरकार ने 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदलने का ऐलान किया था.
इसके कारण स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इमेज स्रोत, EPA
गुरुवार को कई कैश मशीन से अभी भी 100 बोलिवर बैंक नोट निकल रहे थे.
हालांकि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि नए मूल्य वाले बैंक नोट जनवरी में पूरी तरह से चलन में आ जाएंगे.
इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रपति ने रविवार तक ब्राज़ील और कोलंबिया से लगी सीमा बंद करने का आदेश दिया है.
राष्ट्रपति ने ब्राज़ील और कोलंबिया से लगी सीमा को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया है.
इसका मकसद 'माफिया' पर रोक लगाना है ताकि वे काले धन को बाहर ना भेज सकें.
इमेज स्रोत, Reuters
दुकान पर लिखा है, 100 बोलिवर नोट आज भर लिए जाएंगे.
वेनेज़ुएला सरकार ने जब से घोषणा की है कि 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदल दिया जाएगा उसके बाद से देश में लगभग अफरातफरी का आलम है.
100 बोलिवर बैंक नोट की कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है. इसके मूल्य में पिछले कुछ सालों में भारी कमी देखी गई है.
इमेज स्रोत, AFP
वेनेज़ुएला में नोटबंदी के बाद बैंकों के आगे लंबी कतार
सरकार ने यह फैसला लंबे समय से चली आ रही खाद्य और दूसरी बुनियादी चीजों की कमी और तस्करी की समस्या से निपटने के लिए लिया है.
वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट के मूल्य में पिछले कुछ सालों में बड़ी गिरावट देखी गई है और अब इसकी कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है.
इमेज स्रोत, AFP
वेनेज़ुएला गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. यहां महंगाई की दर दुनिया में सबसे अधिक है.