बच्चे ने की बाजार को बम से उड़ाने की कोशिश!

इमेज स्रोत, Thinkstock
इराक़ी मूल के 12 साल के एक बच्चे पर आरोप है कि उसने क्रिसमस बाजार को बम से उड़ाने की कोशिश की.
वकीलों के मुताबिक़ लूटविशाफेन शहर में बच्चे ने बाजार में एक झोले में बम छोड़ दिया, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ.
उसी बच्चे ने कुछ दिन बाद एक बार फिर से विस्फोटक पदार्थ टाउन हाल में रखा.
लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सतर्क कर दिया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.
ये नवंबर की घटना है. बच्चा फिलहाल हिरासत में है.
इमेज स्रोत, EPA
माना जा रहा है कि हाल ही में ये बच्चा चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के संपर्क में आ गया था.
फोकस पत्रिका ने सुरक्षा और न्यायिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस्लामिक संगठन की ओर से बच्चे को 'काफी प्रभावित' किया गया.
माना जा रहा है कि आईएस के किसी अनजान सदस्य ने ऐसा किया है.
इमेज स्रोत, BBC Sport
हालांकि सरकारी वकील ने बच्चे के चरमपंथी संगठन से किसी भी तरह का ताल्लुक होने पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.
इस बच्चे का जन्म लूटविशाफेन में साल 2004 में हुआ था. उसके माता-पिता इराक़ी हैं.
जर्मनी में कुछ महीने पहले छिटपुट हमले की कई घटनाएं हुई थीं जिनमें दस लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.
अधिकारियों के मुताबिक़ इन हमलों का आपस में कोई संबंध नहीं है.