तुर्की: कार बम हमले में 13 सैनिक मरे, 48 घायल

इमेज स्रोत, Reuters
धमाके के बाद मलबे में तब्दील हुई बस
तुर्की के केज़ेरी शहर में सैनिकों की एक बस को निशाना बनाकर किए गए कार बम धमाके में कम से कम 13 सैनिकों की मौत हुई है.
खबरों के अनुसार हमले में 48 सैनिक घायल भी हुए हैं.
यह शहर तुर्की के मध्य में स्थित है. रिपोर्ट के मुताबिक़ यह बस ड्यूटी करने के बाद सैनिकों को लेकर जा रही थी.
धमाका एक यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर पास हुआ है. तुर्की की न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि यह कार बम धमाका था.
इमेज स्रोत, Reuters
धमाके के बाद घटनास्थल
एक सप्ताह पहले ही इस्तांबुल में एक धमाका हुआ था. इसमें 44 लोग मारे गए थे.
इस धमाके में कुर्दिश विद्रोहियों के शामिल होने की बात सामने आई थी.
टीवी फुटेज में बस पूरी तरह से मलबे में तब्दील दिख रही है. 2016 में तुर्की में कई धमाके हुए हैं. इन धमाकों में कुर्दिश विद्रोहियों समेत जिहादियों के भी हाथ रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)