चीन ने चुराया हमारा ड्रोन: डोनल्ड ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने साउथ चाइना सी में ड्रोन जब्त करने की चीन की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

साउथ चाइना सी में चीन की नौसेना ने फिलीपींस तट के नजदीक अमरीका के एक ड्रोन को जब्त कर लिया था.

अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक समुद्र में सर्वेक्षण करने वाला जहाज 'यूएसएनएस बोडिच' ड्रोन पनडुब्बी को हासिल करने को ही था कि तभी चीन ने इसे जब्त कर लिया.

इमेज स्रोत, Twitter

ट्रंप ने ट्वीट किया, "अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चीन ने अमरीका के नेवी रिसर्च ड्रोन को चुराया है. उन्होंने इसे पानी से निकाला और चीन ले गए. ऐसा अब से पहले कभी नहीं हुआ था."

इससे पहले, चीन ने ड्रोन जब्त करने के बाद अमरीका से उसकी तटरेखा के निकट जासूसी अभियान रोकने को कहा था.

इमेज स्रोत, Getty Images

चीन ने ट्रंप की प्रतिक्रिया पर कहा कि इस मुद्दे को जानबूझकर उछालना ग़लत है और इससे किसी तरह का समाधान नहीं निकलेगा.

इससे पहले, ट्रंप अमरीका की वन चाइना नीति पर भी सवाल उठा चुके हैं. वन चाइना पॉलिसी का मतलब उस नीति से है, जिसके मुताबिक़ 'चीन' नाम का एक ही राष्ट्र है और ताइवान अलग देश नहीं, बल्कि उसका प्रांत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)