पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों से बैन हटा

इमेज स्रोत, EXCEL ENTERTAINMENT
शाहरुख और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा की 'रईस' अब पाक में रिलीज हो पाएगी.
पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों पर लगा बैन ख़त्म हो रहा है और सोमवार से सिनेमाघरों में भारत में बनी फ़िल्में दोबारा दिखाई जाएंगी.
पाकिस्तान के फ़िल्म वितरकों और सिनेमा मालिकों ने ये जानकारी दी है.
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच सितंबर में भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी.
इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान के फ़िल्म वितरकों और सिनेमा मालिकों ने सितंबर में भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
उस वक्त ये फ़ैसला भारत प्रशासित कश्मीर में जारी हिंसा और नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति बनने के बाद लिया गया था.
पाकिस्तान की सिनेमा चेन 'सुपर सिनेमा' ने बीती 29 सितंबर को अपने फ़ेसबुक पेज एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वो पाकिस्तानी सेना के समर्थन में अपने सभी सिनेमाघरों में तत्काल प्रभाव से भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा रहे हैं.
इसके पहले भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के फ़िल्म कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
इमेज स्रोत, DHARMA PRODUCTIONS
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एलान किया था कि जिन फ़िल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने भूमिका अदा की है उन्हें रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा.
इसके बाद करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' का विरोध शुरू हो गया था. इस फ़िल्म में पाकिस्तान के दो कलाकारों ने भूमिका अदा की थी.
बाद में फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाक़ात की थी. इस मुलाक़ात के बाद फ़िल्म की रिलाज़ का रास्ता साफ हुआ था.
पाकिस्तान में बॉलीवुड की फ़िल्में काफी लोकप्रिय हैं. ख़बरें हैं कि भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों को बड़ा नुकसान हो रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)