बहुत हुआ...अब एलेप्पो में जंग रुके!

इमेज स्रोत, EPA
इस्तांबुल में सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के ख़िलाफ़ गुड़ियाओं के साथ प्रदर्शन करती महिलाएं.
सीरिया के युद्धग्रस्त एलेप्पो शहर में हज़ारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं. लोगों को वहाँ से सुरक्षित निकालने की योजना में देरी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
संवाददाताओं के मुताबिक लोग भारी ठंड के बीच खुली सड़कों पर सो रहे हैं और उनके पास खाने की भारी कमी है.
इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के एलेप्पो में जंग के बीच फंसे लोगों के प्रति सदभावना प्रकट करती एक महिला
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि एलेप्पो में लगभग 50 हज़ार लोग फंसे हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की निगरानी में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को तुर्की ले जाया जा रहा है.
इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के एलेप्पो में राष्ट्रपति बशर असद और रूस की दखलअंदाज़ी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करता एक लड़का.
विद्रोहियों वाले इलाकों से लोगों को शिया बहुल गांवों में ले जाया जा रहा है.
जंग में शामिल कई लोग यहाँ से इदलिब जा रहे हैं जो कि विपक्ष के कब्जे में है.
एलेप्पो में चल रही जंग के ख़िलाफ़ दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.
इमेज स्रोत, AP
तुर्की के दक्षिण पूर्वी शहर हताय में एलेप्पो में चल रही जंग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज स्रोत, AFP
एलेप्पो में संघर्ष के दौरान महिलाओं और बच्चों पर हो रहे जुल्मों के ख़िलाफ दुनियाभर में प्रदर्शन हुए हैं
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)